दुष्कृत का 20 साल का फरार आरोपी पुलिस ने पकड़ा
दुस्कृत्य का 20 साल से फरार आरोपी पुलिस ने पकड़ा
गौरझामर। पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर, पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं एसडीओपी महोदया देवरी के मार्गदर्शन में स्थाई एवं फरारी बारंटियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी सबंधी विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना गौरझामर द्वारा दुस्कृत्य के आरोप में पिछले 20 साल से फरार शुदा बारंटी पूरन उर्फ राजकुमार पिता भद्दीलाल रैकवार (केवट) निबासी परासई थाना रहली को भोपाल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय देवरी पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर निरीक्षक आनंद सिह ठाकुर, आर0 1748 प्रवेश, आर0 500 नीरज, आर० सौरभ (साईबर सेल सागर), सै0 82 राजू राय का सराहनीय योगदान रहा।