झूला की रस्सी फंसने से झूलती बच्ची की मौत।
झूला झूलते एक चार वर्षीय बालिका के गले में फंसी रस्सी मौत
भूमिका भास्कर बालाघाट- वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में चार वर्षीय बालिका स्तुति पिता भुवन उइके की झूला झूलते समय गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि इन दिनों कृषि कार्य चालू रहने से स्तुति के माता पिता खेत गए थे।तभी स्तुति झूला झूल रही थी।जिसके गले में रस्सी फंसने से उसकी हड्डी टूट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।