नगर मे घुला संजीवनी मे जहर,नकली रेमडीसीवीर बेचकर की मानवता शर्मसार।

सुनील शर्मा, सतवास (देवास)

सतवास नगर मे आज भय का माहौल बन गया,जब यह पता चला की हमारे नगर मे जो लोग कोरोना की संजीवनी रेमडीसीवीर को मान रहे है उसके लग जाने से ही जान जा सकती है।मामला क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा धरपकड़ करने पर सामने आया जिसमे सुनील मिश्रा गुजरात से रेमडीसीवीर के 1300 नकली इन्जेक्शन लाया।सोशल मीडिया के साथ 11 लोगो के माध्यम से ये इन्जेक्शन बेचे गये जिसमे 600 इन्जेक्शन दवा व्यापारी इन्दौर,500 इन्जेक्शन जबलपुर,100 इन्जेक्शन ब्लैक मे और 100 इन्जेक्शन  गोलू सकलेचा,रवि सोलंकी के द्वारा सतवास मे दिये गये।इससे कितने लोगो ने यह खरीदा और इसके द्वारा गयी जानो का ब्यौरा अभी खोजा जा रहा है। सतवास पूलिस प्रशासन ने कार्यवाही तो की है लेकिन अभी साफतौर पर निजी सप्लायर के नाम का खुलासा नही हो पाया है।इधर नगर मे खबर मिलने के बाद वरिष्ठ जनो ने आरोपियों के प्रति कडा रोष वयक्त किया है।नकली रेमडीसीवीर का फोटो दिया गया है जिससे अब कोई इसे नही खरीदे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!