कैसे संपन्न कराए चुनाव यह बताया डॉ भार्गव ने।

IMG_20220611_150557.jpg


राज्य निर्वाचन आयोग प्रेक्षक डॉ. भार्गव बोले,आदर्श आचरण संहिता का पालन कर निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी

शिरीष सकलेचा। रतलाम (ब्यूरो)
राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रत्याशियों से कहा है कि एक दूसरे की भावना का सम्मान कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भार्गव ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होता हो। निष्पक्ष, निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान कराना हम सभी की जिम्मेदारी है और उसका पालन सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने प्रत्याशियों से कहा कि मतदान दलों द्वारा मतदान केंद्र पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, आप सभी से अपेक्षा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य ने निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्रत्याशियों को देते हुए निर्वाचन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान के लिए निर्धारित मतपेटी का प्रदर्शन कर प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!