पूर्व मंत्री कुसमरिया की बहू सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच।
रविकांत बिदोल्या
हटा(दमोह)
पूर्व मंत्री कुसमरिया की ग्रह ग्राम पंचायत सकोर में आम सहमति से चुनी गई गांव की सरकार
पूर्व मंत्री की बहू बनी सरपंच ,17 महिला पंच भी निर्विरोध, एक सबसे लंबी महिला पंच
हटा/– पँचायत आम चुनाव में हटा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सकोर में गाँव की सरकार लोगो ने आम सहमति से तय की है, इसमें ग्राम पंचायत की कमान 18 महिलाओं के हाथों में सौपी गई हैं, सकोर से पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता डॉ रामकृष्ण कुसमरिया बाबा जी की बहू ममतारानी कुसमरिया निर्विरोध सरपंच चुनी गई है,वंही सकोर और निवाई गांव के सभी 17 वार्डो में महिला पंच भी निर्विरोध चुनी गई हैं,
इसमें सबसे रोचक बात यह भी है कि सकोर के वार्ड 06 से चुनी गई पंच लल्लाबाई काछी अपनी ऊंचाई के लिए चर्चित हैं, यह महिला पंच करीब 6 फ़ीट 5 इंच की हैं,जो कि अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। गांव की सरकार महिलाओं के हाथों में होने से अब महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कार्य होंगे।
गांव की सरकार निर्विरोध चुने जाने वाले पूर्व मंत्री बाबा जी सरपँच बहु ममतारानी कुसमरिया का कहना है कि भगवान हनुमान जी की कृपा से उन्हें ग्राम की जनता ने आशीर्वाद दिया है, ग्राम पंचायत में पानी की समस्या हल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, नशामुक्ति के लिए भी सभी के सहयोग से प्रयास किये जायेंगे,अपने ससुर बाबा जी के लंबे राजनेतिक अनुभव का लाभ लेकर सभी के सहयोग से जनता की सेवा कर उनकी विरासत को आगे बढ़ायेगी, वंही खुशी की बात यह है कि उनके साथ सबसे ऊंची महिला पँच भी है,इसी ऊंचाई पर पँचायत को लेकर जाएंग