भावेश नेभानी ने किया समाज का नाम रोशन।
उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया । नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायि राजकुमार नेभानी सुपुत्र भावेश नेभानी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर डिग्री प्राप्त की जिससे कि नेभानी परिवार एवं समस्त सिंधी समाज का नाम रोशन किया है एवं भावेश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है दतथा राजकुमार निभानी के बड़े पुत्र एवं पुत्रवधू भी 3 साल पूर्व एम बी.बी.एस जनरल सर्जन बन कर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।