जिला पत्रकार संघ ने दी एसडीओपी को भावभीनी विदाई
डिंडोरी जिले में पदस्थ एसडीओपी रवि प्रकाश कोल के स्थानांतरण के बाद जिला पत्रकार संघ द्वारा नर्मदा जी के किनारे स्थित एनपीटी टूरिज्म विभाग के होटल में पत्रकारों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई l पत्रकारों की ओर से पत्रकार एवं एडवोकेट अभिनव कटारे द्वारा मंच संचालन किया गया एडवोकेट अभिनव कटारे अपने मंच संचालन में समस्त पत्रकारों एवं मंचासीन एसडीओपी रवि प्रकाश कोल. टीआई सलामे आदि का दिल जीत लिया l पत्रकारों की विदाई समारोह में बोलते हुए एसडीओपी ने कहा कि जिले के पत्रकारों के साथ जिस तरह का सामंजस पुलिस व पत्रकारों के बीच रहा है वह मेरे जीवन के कार्यकाल का सबसे सुखद अनुभव में से एक है l पत्रकारों की ओर से दी गई इस छोटी सी पार्टी में जिले के समस्त प्रकार उपस्थित रहे जिनका सहयोग सराहनीय रहा जिला पत्रकार संघ इस सहयोग के लिए समस्त पत्रकारों का आभार व्यक्त करता है l