दो दिन लापता युवक तालाब किनारे फांसी के फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, किया चकाजाम।
राहुल उपाध्याय कटनी – स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में 2 दिन से लापता युवक का शव गाँव मे स्थित तालाब के पास पेड़ पर फांसी के फंदे में मिला है । मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नही प्रेम प्रसंग के चलते युवक हत्या कर फाँसी में लटका दिया गया है। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों इस घटना के बाद ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। रास्ता बन्द होने की सूचना मिलते ही एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोदिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी पीके सारस्वत व थाना प्रभारी अजय सिंह बल सहित मौके पर पहुचे और समझाइश देकर रास्ता खुलवाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी निवासी ब्रजेश लोधी 2 दिन पहले घर से निकला और उसके बाद वह घर नही पहुँचा। मंगलवार सुबह अचानक ब्रजेश का शव देवरी ग्राम के तालाब के पास एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। जिसके बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। परिजनों का आरोप था कि युवक गांव में ही एक लड़की से प्रेम था और लड़की परिजन पहले भी मृतक को धमकी दे चुके थे। उनका आरोप था कि लड़की के परिजनों ने ही हत्या कर युवक का शव फंदे पर लटकाया है।
मौके पर पहुँची पुलिस व अधिकारियों ने मृतक ब्रजेश के शव को फाँसी के फंदे से उतार पंचनामे की कार्यवाही कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही आक्रोशित परिजन व ग्राम के लोगो ने ग्राम देवरी की सड़क पर चक्का जाम कर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। एसडीएम, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी ने लोगों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय सिंह का कहना है कि मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण पता लग सकेगा।