जैन समाज ने क्यो निकाला मोन जुलूस, जाने।
झारखंड सरकार के प्रस्ताव से खफा है पूरे देश का जैन समाज
जेएसजी के आव्हान पर जावरा में सड़कों पर उतर कर निकाला मोन जुलूस
रतलाम(ब्यूरो)शिरीष सकलेचा
इन दिनों पूरे देश भर में जैन समाज श्री सम्मेद शिखरजी जैसे पावन तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने के झारखंड सरकार के प्रस्ताव से बेहद खफा नजर आ रहा है झारखंड सरकार के इस निर्णय का पूरे देश में जैन समाज द्वारा अहिंसात्मक तरीके से विरोध किया जा रहा है जैन समाज के सामाजिक संगठन जहां सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं वही संत समाज भी अपने स्तर पर इस निर्णय का विरोध करते दिख रहे हैं ।
उधर इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने भी जैन समाज को केंद्र सरकार की ओर से उनको सहयोग करने का भरोसा दिलाया है शुक्रवार को रतलाम जिला मुख्यालय पर व जावरा में जैन शोशल्य ग्रुप मैत्री के आह्वान पर जैन समाज द्वारा मोन रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। मौन जुलूस श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर चौपाटी से एसडीएम कार्यालय तक निकला जुलूस में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। हम सब ने ठाना है शिखरजी को बचाना है जैसे नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर समाज जन चल रहे थे। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आदि के नाम एसडीएम ऑफिस में तहसीलदार लीना जैन को ज्ञापन सौंपे है। ज्ञापन का वाचन जैन सोशल ग्रुप के फेडरेशन के इंटरनेशनल सहसचिव अनिल धारीवाल ने किया। संचालन प्रवीण जैन नवकार ने किया आभार जेएसजी के पूर्व अध्यक्ष संदीप राका ने माना। इस दौरान लगभग दो दर्जन जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।
भ