देव ऋषि नारद जी की जयंती के अवसर पर पत्रकारों का किया सम्मान।
देव ऋषि नारद जयंती के अवसर पत्रकारों का किया सम्मान
रहली:-आज देव ऋषि नारद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रहली के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला केंद्र रहली में जिले के सभी पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें आरएसएस जिला प्रचार प्रमुख गोविंद नामदेव, सह जिला कार्यवाह पवन जी ,सोशल मीडिया प्रमुख रविन्द्र जी मुख्य वक्ता के रूप में पंकज सोनी उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मुकेश अग्निहोत्री ने की।कार्यक्रम में जिले से आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं का डायरी पेन श्रीफल आदि से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नारद मुनि ब्रह्मा जी के 7 मानस पुत्रों में से एक हैं,उन्हें सृष्टि के पहले पत्रकार के रूप में जाना जाता है,नारद मुनि ने अपने जीवन में सूचनाओं का जो भी आदान प्रदान किया, वो हमेशा लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए किया।