Madhya Pradesh News : 5 वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक

Madhya Pradesh News : राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए आदेश, सरकारी व निजी स्कूलों पर होगा लागू फैसला।

Madhya Pradesh News : भूमिका भास्कर भोपाल । प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षा पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। राज्य शिक्षा केंद्र ने निर्देश दिए हैं कि केजी 1, केजी 2 और प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं पर तुरंत रोक लगा दी जाए। वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन दो सत्र (30 से 45 मिनट प्रति सत्र) की कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा सकेंगी।

विभाग ने आदेश में लिखा है कि निजी स्कूलों द्वारा प्रायमरी के बच्चों के लिए अनियंत्रित एवं लंबी अवधि की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। छोटे बच्चों में मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर के माध्यम से पढ़ाई करने से कई शिकायतें मिल रही थीं।

इसे देखते हुए प्री-प्रायमरी और प्रायमरी कक्षाओं में ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगाई गई है। विभाग का मानना है कि कई परिवार और बच्चों के पास मोबाइल और इंटरनेट उपलब्ध न होने की शिकायत भी मिल रही थी। अब बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे अभिभावक व विद्यार्थी उसे अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सकेंगे।

इनका कहना है

सभी सरकारी व निजी स्कूलों में केजी 1 से पांचवीं कक्षा तक के लिए ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगाई गई है। 6वीं से 8वीं तक सिर्फ 1 या डेढ़ घंटे की क्लास होगी।

– लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त, राज्य शिक्षा केंद्र

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!