परिवार संस्था ने आयोजित किया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर।

सुनील शर्मा की रिपोर्ट

तीन दर्जन से अधिक गाँवों के लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

काँटाफोड़- गत के वर्षों से कन्नौद-बागली विकासखंड में कार्यरत सेवा संस्था ‘परिवार एजुकेशन सोसाइटी’ द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के निर्धन लोगों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से काँटाफोड़-पुंजापुरा क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गाँवों के 280 लोगों की आँखों की जाँच की गई। विदिशा जिले के आनंदपुर स्थित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लोगों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयाँ दी गईं तथा नैदानिक उपचार बताए गए।

मोतियाबिंद तथा अन्य समस्याओं वाले मरीजों की होगी निशुल्क सर्जरी

इकलेरा तथा भीकुपुरा में आयोजित इस शिविर के माध्यम से चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद तथा अन्य गंभीर समस्याओं वाले मरीजों को सर्जरी के लिए चयनित कर उनकी अन्य जाँच भी की गई। परिवार संस्था द्वारा अगले सप्ताह इन लोगों का आनंदपुर स्थित सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपेरशन कराया जाएगा। इससे पहले इसी वर्ष मार्च माह में भी संस्था द्वारा 44 लोगों को आनंदपुर स्थित अस्पताल ले जाकर उनका ऑपेरशन तथा अन्य उपचार किया गया था।

मध्यप्रदेश के ढाई सौ से अधिक गाँवों में दे रहे निस्वार्थ सेवा

उल्लेखनीय है कि परिवार संस्था द्वारा विगत 4 वर्षों से मध्यप्रदेश के पिछड़े तथा आदिवासी गाँवों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं भोजन प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के 8 जिलों के 267 गाँवों में संस्था बच्चों के समग्र विकास के साथ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!