एक्सीडेंट में पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने कुआ में मारी छलांग,दोनो की एक ही दिन मौत के बाद एक साथ हुई पति-पत्नी की अंत्येष्टि।


मुकेश कुमार मिश्रा-छतरपुर

सागर रोड पर श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के समीप मोटरसाइकिल Mp16MU 6875 स्प्लेंडर पर सवारो और टैक्सी के बीच हुई थी टक्कर घटनास्थल पर एक की मौत एक घायल–

ओरछा थाना क्षेत्र के पठापुर रोड बकायन मार्ग निवासी भगवान दास कुशवाहा उम्र 28 वर्ष अपने मित्र प्रेम कुशवाहा उम्र 22 वर्ष के साथ गुलगंज से काम करके घर लौट रहे थे तभी सागर रोड पर स्थित श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी के समीप तेज रफ्तार टैक्सी से मोटरसाइकिल सवारों की भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल सवारो में भगवान दास कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई,घटना की जानकारी जैसे ही परिवार को पता चली तो सदमे में मृतक की पत्नी मालती कुशवाहा उम्र 24 वर्ष ने कुएं में जाकर छलांग लगा दी, घायल अवस्था में कुआं से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से ग्वालियर रेफर कर दिया गया नोगांव के समीप मालती ने दम तोड़ दिया, बुधवार के दिन दिनांक 17/ 07 /2021 को पति पत्नी की एक साथ घर से अर्थी निकली, मृतकों का 3 साल का बच्चा है, घटनास्थल से मोटरसाइकिल को मातगुंवा थाना पुलिस ने उठाया तो वही टैक्सी घटना करके मौके से फरार।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!