आगामी त्यौहारों को‌ लेकर थाना‌ परिसर में किया गया पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन

IMG_20220420_153329.jpg

त्योंहारों को‌ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं – एसडीएम मड़ावरा

ललितपुर/मड़ावरा – थाना मड़ावरा में आगामी त्यौहार अक्षय तृतीया, अलविदा जुमा, परशुराम जयंती और ईद उल फितर जैसे त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय एवं नवांगतुक क्षेत्राधिकारी (सीओ) महरौनी इमरान अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग को थाना मड़ावरा परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय के द्वारा कहा गया कि आने वाले त्यौहार चाहे वह हिंदू भाइयों के हो चाहे वह मुस्लिम भाइयों की हो दोनों संप्रदाय के लोगों को एक दूसरे का सहयोग करते हुए मनाना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनमें कहा गया है कि परंपरागत जुलूस, रैली चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो उनको मनाने के लिए पुलिस प्रशासन से उस धर्म की एक कमेटी पहले इजाजत लेगी उसके बाद किसी भी तरह का आयोजन किया जा सकता है। साथ ही कहा गया कि परंपरागत जुलूस के अलावा किसी भी त्योहार जिसमें जुलूस, रैली आदि निकाली जाती हो उसकी इजाजत भी प्रशासन से लेनी पड़ेगी उसके बाद ही आप वह आयोजन कर सकेंगे। पीस कमेटी की मीटिंग में नवांगतुक क्षेत्राधिकारी (सीओ) महरौनी इमरान अहमद ने भी शासन द्वारा जारी आगामी त्यौहार की गाइडलाइन को वहां पर मौजूद सभी समुदाय के लोगों और समाजसेवी, पत्रकारों के बीच रखा। उनके द्वारा कहा गया कि बुंदेलखंड एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल की कसीदे पढ़े जाते रहे हैं। कभी भी किसी प्रकार की किसी धार्मिक लड़ाई को बुंदेलखंड के इतिहास में नहीं पढ़ा गया है, साथ ही यहां के लोगों से आगे भी यही अपेक्षा रहेगी कि एक दूसरे के साथ मिलजुलकर त्योहारों को मनाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, और किसी भी त्यौहार जिसमें जुलूस, रैली निकाली जाती हो उसकी इजाजत प्रशासन से जरूर लें। पीस कमेटी की मीटिंग के आखिर में नवांगतुक थानाध्यक्ष मड़ावरा संजय कुमार गुप्त के द्वारा इतनी गर्मी में अपने काम काज छोड़कर आए सभी संप्रदाय के लोगों का, समाजसेवियों, व्यापारियों, पत्रकारों, नगर वासियों समेत सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक अभय पाल सिंह, ब्लाक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज जैन चौधरी, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजमेरी खां ठेकेदार, मुजीब खां मास्टर, अमित जैन भंडारी, अशोक राजा तिसगिना, नारायण सिंह सेंगर, नासिर खांन, नीलेश जैन, जाकिर खांन, योगेश नायक, आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार वाहिद खांन फैज़ल

भूमिका भास्कर तहसील मड़ावरा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!