आखिर कौन उतारेगा भारतीय जनता पैनल जाने ?

  1. इशारों पर नही नाचते इसकी मिली सजा—-
    टिकट कटने से खफा भाजपा नेता अनिल  अवस्थी ने संगठन पर  लगाए कई  आरोप, पूछा मेरा कसूर क्या?
     बड़ावदा से शिरीष सकलेचा
    भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद बड़ावदा के लिए घोषित किए गए 15 वार्डो की सूची का विरोध करते हुए पूर्व नप उपाध्यक्ष व वर्तमान में भाजपा से वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पद के दावेदार अनिल अवस्थी ने शनिवार शाम  पत्रकार वार्ता   आयोजित कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो टिकट वितरण किया है उसमें जनता की सेवा करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके सिर्फ वंशवाद को बढ़ावा दिया गया  है। भाजपा ने कुछ समाजों को महत्व देकर सही बोलने वाले किसी प्रकार के असामाजिक कार्यों में लिप्त  नहीं होने वाले मेरे जैसे अन्य साथियों के टिकट काटकर सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है। आपने कहा कि जो लोग भाजपा के नगर परिषद अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में आगे रहे, जो लोग नगर परिषद अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के  आरोप लगाकर उन्हें जेल में भेजने की तैयारी कर रहे हैं,जो लोग  विधान सभा  चुनाव में जितेंद्र गेहलोत को हराने में आगे रहे , ऐसे लोगों के हाथों में पार्टी सोप  कर  भाजपा आखिर क्या चाहती है ? हमारे टिकट काटकर हमारे खिलाफ वरिष्ठ नेताओं को अनर्गल जानकारियां  देकर गुमराह किया है । जिसकी सच्चाई हम समय आने पर संगठन के लोगों को भी देंगे। आपने कहा कि हम भारतीय जनता पैनल 10 प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे जो किसी प्रकार के प्रलोभन अथवा दबाव में नहीं आएंगे। आपने कहा कि  कुछ लोगो ने बढ़ावदी  पंचायत को निर्विरोध नहीं आने दिया क्योंकि यहां भी उनका स्वार्थ पूरा नहीं हुआ। अवस्थी ने कहा कि यहां  कुछ लोग अध्यक्ष बनाकर नगर परिषद में राज करना चाहते हैं जिसके चलते मुझ जैसे  दावेदारों को इस दौड़ से बाहर करने का प्रयास किया है लेकिन हम अब जनता के बीच हर हाल में जाकर जनता से ही फैसला करवाएंगे। आपने कहा कि  भाजपा को आखिर सही बोलने वाले लोगों से परहेज क्यों है? हमारा कसूर यह है कि हम किसी के इशारों पर नाचने वाले नहीं है । एक प्रश्न के उत्तर में आपने कहा कि हमने यह भी सुना है कि हमारी रिकमेन्ट सांसद अनिल फिरोजिया,पूर्व सांसद  चिंतामणि मालवीय  ने की  इसलिए हमारे टिकट गुटबाजी के कारण काट दिए गए। अवस्थी ने कहां  मंडल अध्यक्ष व अन्य स्थानीय लोग सिर्फ अपनी राजनीति कर रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें  भुगतना पड़ेगा। भाजपा यदि आपको पार्टी से बाहर कर देगी तो क्या करेंगे इस प्रश्न के उत्तर में आपने कहा कि हमें चाहे कोई जेल भी भेज दे तो मंजूर है लेकिन एक बार जनता के बीच अपनी बात रखने जरूर जाएंगे। रही बात पार्टी की तो  उसका तो हमेशा सम्मान किया है करेंगे लेकिन इस मा के बेटे होने के नाते मां के सम्मान में कमी नहीं आने देंगे।
        वार्ड 14 के दावेदार  राजेन्द्र कुमावत  ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा वार्डवासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का  सर्वाधिक लाभ  दिलाया गया। मैं वार्ड वासियों के हर सुख दुख में खड़ा रहा जिससे  मेरा  पूरा विश्वास है कि मैं चुनाव जीतूंगा ओर इसी दबंगता से जनता की  लड़ाई लड़ूंगा। यही बात हमारी पार्टी के लोगों को हजम नहीं हो रही और मेरे जैसे जनता की लड़ाई लड़ने वाले  खरे  व्यक्ति को जानबूझकर टिकट नही  दिया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा 17  जून  की रात्रि को टिकट की सूची जारी की गई लेकिन यहां तो 8 दिन पहले ही लोगों ने प्रचार शुरू कर दिया था ।इसका मतलब सारे टिकट  तय थे।
      पत्रकार वार्ता में सोहन लाल जादव, जगदीश पांचाल,अरुण कुमावत  आदि टिकट के दावेदार मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!