तहसीलदारों की पदस्थापना में परिवर्तन।
नायब तहसीलदारों की पदस्थापना में परिवर्तन
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से नायब तहसीलदारों की पदस्थापना में परिवर्तन किया है। नवीन आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार नितिन चौधरी को बैहर से बालाघाट पदस्थ किया गया है और बालाघाट का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। नायब तहसीलदार श्री आर.पी. मार्को को बालाघाट से बैहर पदस्थ किया गया है और बैहर का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है । नायब तहसीलदार श्रीमती सारिका परस्ते को परसवाड़ा से उकवा पदस्थ किया गया है । नायब तहसीलदार बी.डी. कुमरे को तिरोड़ी से परसवाड़ा पदस्थ किया गया है और परसवाड़ा का प्रभारी तहसीलदार बनाया है। नायब तहसीलदार श्री आर. एस. कुशराम को कटंगी से तिरोड़ी पदस्थ किया गया है और तिरोड़ी का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है।