दमोह : अवैध कट्टा कारतूस लिए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट

दमोह / नोहटा –संपूर्ण जिले में अवैध शस्त्र के क्रिय बिक्रय प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दमोह पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है, इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दमोह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन पर, कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत द्वारा अवैध कट्टा एवं कारतूस लिए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2021 को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी। की सुल्तानी मोहल्ला कब्रिस्तान गेट के सामने आम रोड पर एक व्यक्ति हाथ में कटा लिए आम नागरिक एवं राहगीरों को डरा धमका रहा है जो मुखबिर की सूचना के आधार पर तस्दीक करने पर सुल्तानी मोहल्ला दमोह में अजहर पिता असद खान उम्र 21 साल निवासी बजरिया वार्ड नंबर 3 दमोह को मौके पर एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं उसमें एक जिंदा कारतूस डला हुआ अवैध रूप से लिए हुए मिला। जिसे मौके पर युवक से हथियार जप्त कर सील बंद कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है एवं युवक को गिरफ्तार किया। कट्टा कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर 1 सप्ताह पूर्व अपने साथी एवं परिचित फहीम पठान निवासी कसाई मंडी दमोह से ₹7000 में खरीदना बताया गया है। वहीं युवक को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 787/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत, का. वा. सउनि. राजेंद्र मिश्रा, पंकज, सुरेश, लोकेश, सूर्यकांत, आसिफ, राकेश, का अहम योगदान रहा जिन्हें पुलिस अधीक्षक दमोह के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!