भाकियू अमबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम का गांव सुजड़ू में फूल मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत।
संवाददाता – आरिश गौर
भाकियू अमबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम का गांव सुजड़ू में फूल मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत।
मुज़फ्फरनगर- भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक मीटिंग गांव सुजड़ू में सदर तहसील सचिव चौधरी जफरयाब के आवास पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में संपन्न हुई।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक मीटिंग गांव सुजड़ू में चौधरी जफरयाब के आवास पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता नवाब राणा जी ने की और संचालन नसीम अंसारी जी ने किया,
मीटिंग में मौजूद किसान साथियों ने संगठन के पदाधिकारीयो को अपनी समस्याओं से अवगत कराया,
किसानों को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अतुल अहलावत ने संगठन की ताकत से अवगत कराया सभी को एकता का पाठ पढ़ाया,
मीटिंग में मौजूद जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने अपने संबोधन में सभी किसान साथियों से अपील करते हुए कहा आने वाली 10 11 12 जून को गत वर्षों की भांति उत्तराखंड हरिद्वार होटल अलख़नंदा ग्राउंड में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन है सभी किसान साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरिद्वार पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता जी के हाथों को मजबूत करें,
मीटिंग में मौजूद किसानों ने भाकियू अमबावता की ईमानदारी व श्री शाह आलम जी की कार्य शैली में अपनी आस्था जताई और संगठन में दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की मौके पर जिला महासचिव मोहम्मद अजीम सदर ब्लॉक महासचिव मोहम्मद शहजाद नगर सचिव मोबिन खान अफजाल राजन चौधरी आदि सेकंडों लोग मौजूद रहे।