नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
नेहरु युवा केंद्र ने किया विकासखंड स्तरीय। खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जयसिंहनगर । स्थानीय थाना मैदान में 24 दिसंबर 2022 को नेहरु युवा केंद्र शहडोल के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल पोंडी कला के संयोजन से विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी जयसिंहनगर तथा विशिष्ट अतिथि रूप में बसोहरा के सरपंच दशरथ सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में वॉलीबॉल ,दौड़ (400 मीटर) और लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल खेल में लखनपुर,रसमोहनी,बिसनपुरवा, कनाड़ी और जयसिंहनगर की टीम शामिल हुईं। सेमी फाइनल के मुकाबले में जयसिंहनगर की टीम ए और टीम बी सभी टीमों को पराजित कर पहुंची। फाइनल मुकाबला जयसिंहनगर ए और जयसिंहनगर बी के मध्य हुआ जिसमें जयसिंहनगर की ए टीम ने बी टीम की हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया । दौड़ (400 मीटर) में एनसीसी कैडेट रामकुमार यादव प्रथम स्थान पर और लंबी कूद में आस्तिक द्विवेदी प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विजेता ,उपविजेता और प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के करकमलों से शील्ड प्रदान किया गया। यह आयोजन नेहरु युवा केंद्र शहडोल के डिप्टी डायरेक्टर डा. आर.आर. सिंह और लेखा और कार्यक्रम सहायक मनीष चौहान के निर्देशन पर ब्लॉक एनवाईवी बृजलाल कुशवाहा और कु. रोहिता सिंह द्वारा आयोजित किया गया था।
समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें
राजकुमार यादव -9669103935