मुंह चिढ़ाती पानी की टंकी।
*शासन की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाता ठेकेदार*
*मामला पुलिस लाइन डिंडोरी का*
*जहां लाखों की लागत से पानी की टंकी का निर्माण तो ठेकेदार के द्वारा कर दिया गया है। परंतु आज तक पानी की टंकी का उपयोग शुरू नहीं किया गया है जिससे पुलिस लाइन के रहवासी समस्त अधिकारी कर्मचारी खांसे परेशान और नाराज हैं जहां पानी की टंकी को बनाकर सजा तो दिया गया है परंतु अब तक पानी की टंकी का उपयोग शुरू नहीं किया जा रहा जबकि रहवासियों के द्वारा ठेकेदार एवं संबंधित विभाग से आवेदन प्रतिवेदन के द्वारा कई बार बात की गई परंतु आज दिनांक तक पानी की टंकी का उपयोग शुरू नहीं किया जा रहा है जिससे पुलिस लाइन डिंडोरी में पानी की समस्या गहराती जा रही है और लोगों को भरी गर्मी पानी नहीं मिल पा रहा है अब देखना होगा लाखों की लागत से बना पानी की टंकी का उपयोग कब तक शुरू किया जाता है और पुलिस लाइन के रहवासियों को पानी की सुविधा मुहैया कराई जाती है*