पन्ना से पहड़ीखेरा सड़क का हाल वेहाल,मुसाफिर को करना पड़ता है परेशानी का सामना।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

पन्ना : किसी भी देश की सड़के को अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जाना जाता है और बात जब मध्यप्रदेश की हो तब तो सड़को की बात ही निराली है लेकिन कही कही की सड़कों पर शासन का ध्यान विल्कुल नही जा रहा है पन्ना जिला जहाँ पर पर्यटन की काफी संभावनाएं नजर आती है खासकर बृहस्पति कुंण्ड मार्ग की सड़क जहाँ पर भागिन नदी बारिश के कारण अधिक मात्रा में पानी गिरने से बृहस्पति कुंण्ड में चार चांद लग रहे है वही पर हजारों सैलानी प्रकृति के नजारा देखने के लिए आते है जिसकी तक पहुचाने वाली पन्ना पहड़ीखेरा सड़क का हाल वेहाल है सड़क में बीच में गड्ढे ,सिंगल सड़क,30 से अधिक संख्या में बने ब्रेकर, बारिश के कारण सड़क किनारे भरा पानी , अधिक संख्या में वाहन का आवागमन , बड़ी संख्या में पालतु जानवरो का सड़क में बैठना , उनके गोबर के कारण फिसलन का होना ये किसी बड़ी घटना को आमंत्रित करने का काम कर रहे है भारत में जहाँ सड़क निर्माण के बड़े काम चल रहे है फोर लाइन सिक्स लाइन वही पर आज पन्ना जिले की सड़क पन्ना- पहड़ीखेरा या पन्ना अजयगढ मार्ग की बात क्यों ना हो आखिर कब तक सिंगल से डबल होंगे जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग है तो उसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!