हफ्ते भर में फिर बदले जयसिंहनगर थाना के प्रभारी, क्षेत्र की जनता में है आक्रोश।

जयसिंहनगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जयसिंहनगर| शहडोल जिले का जयसिंहनगर थाना एक ऐसा थाना है जहाँ पर कोई भी थाना प्रभारी टिक नही पाता। हर बार नया आने वाला थाना प्रभारी जब तक जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की स्थित को समझ पाए उसके पहले ही उसे तबादले का आदेश मिल जाता है जिसका खामियाजा अप्रत्यक्ष रूप से जयसिंहनगर क्षेत्र की जनता को भी उठाना पड़ता है। पिछले गुजरे चन्द सालों में ही देखे तो महेंद्र सिंह चौहान, आर के धारिया, योगेंद्र सिंह परिहार, कलीराम परते और अब राजेश चन्द्र मिश्रा जैसे थाना प्रभारी जयसिंहनगर थाने में आए और गए कोई भी थानेदार ऐसा ना हो पाया जो कुछ समय तक यहाँ टिक पाया हो।

बार बार हो रहे इन तबादलों के पीछे का सही कारण जो भी हो पर क्षेत्र में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएँ भी जोरों पर है

बात चाहे जो भी हो पर कानून व्यवस्था पर इस प्रकार की प्रकिया के विरुद्ध आम जनमानस में रोस देखने को मिल रहा है। आखिर जयसिंहनगर थाने में तबादलों का यह क्रम कब तक यूँही चलता रहेगा इस सवाल का जवाब तो भविष्य की गर्त में ही छुपा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!