शिवालय के बगल में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाता मदिरालय।

जयसिंहनगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जयसिंहनगर| खबर तक जाने के पहले सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा मदिरालय अर्थात् शराब दुकान के संचालन हेतु वर्षों पहले जारी गाइडलाइन पर ध्यान दें तो सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार पहले निर्णय लिया गया था कि कोई भी शराब की दुकान किसी भी राज मार्ग या राष्ट्रीय राज मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित होगी। किन्तु बाद में इसपर संशोधन करते हुए 500 मीटर की दूरी को 220 मीटर की दूरी करते हुए शर्त जोड़ दी गयी कि 20 हजार से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में यह दूरी 500 की ही होगी।

अब खबर पर आते है

शहडोल जिले के रीवा से अमरकंटक राज्य मार्ग में बसे जयसिंहनगर विधानसभा के अंतर्गत जयसिंहनगर में बस स्टैंड पर ही विगत कई वर्षों से मुख्य मार्ग से चंद कदमो की दूरी पर ही सर्वोच्च न्यायालय के सारे आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। कई बार स्थानीय नागरिको द्वारा मौखिक रूप से भी विरोध करने पर शराब दुकान संचालक द्वारा कोई कदम नही उठाया गया।

धर्मिक भावनाएं भी हो रही आहत

विचार करने वाली बात ये भी है कि अंग्रेजी शराब दुकान बस स्टैंड में नगर के प्राचीन और सभी की आस्था के केंद्र शिव मंदिर के बिल्कुल बगल में ही संचालित हैं। मंदिर के ठीक पास ही अंग्रेजी शराब दुकान के संचालन की वजह से नशे में चूर गमगीन मासूम मदिरापान करने वाले मन्दिर परिसर का उपयोग आहाते के रूप में करते है और शराब की खाली बोतले परिसर में ही छोड़ते है। मन्दिर में इस प्रकार से बनने वाली स्थितियां धार्मिक भावनाओं को भड़काती भी है जिससे कभी भी किसी भी प्रकार के विवाद की स्थित निर्मित होने की आशंका बनी रहती है।

आए दिन होते है विवाद राहगीरों को करना पड़ता है मुस्किलो का सामना

जयसिंहनगर बस स्टैंड नगर का एक मात्र ऐसा केंद्र है जहाँ से तीनों दिशाओ जनकपुर रीवा और शहडोल के लिए रोज हजारों की संख्या में अपने अपने गंतव्य तक जाने के लिए एकत्रित होते है। बस स्टैंड परिसर में ही शराब दुकान होने की वजह से हमेशा नशे में धुत लोगों द्वारा आए दिन विवाद की स्थितियां निर्मित होती है जिससे बस स्टैंड में अपने साधन का इंतज़ार कर रहे राहगीरों को जिनमे महिलाएं और बच्चे भी होते है उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है।

नगर निवासी कर रहे है अंग्रेजी शराब दुकान को बस स्टैंड से हटाने की मांग

जयसिंहनगर में बस स्टैंड पर स्थित होने के साथ ही शिव मंदिर के प्रति आस्था और स्कूलों के आसपास ही होने के कारण जयसिंहनगर के निवासी लम्बे समय से अंग्रेजी शराब दुकान को किसी अन्य जगह पर ले जाने की मांग कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!