मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत , 4 गंभीर ,एसपी, कलेक्टर पहुँचे खंखराई।

राकेश चौहान की रिपोर्ट


मल्हारगढ़(मन्दसौर)। क्षेत्र के गांव खंखराई, गुड़भेली बड़ी, सिंदपन, पिपलिया में अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। 4 की हालत गंभीर है। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर सहित पुलिस, प्रशासनिक व आबकारी जाप्ता गांव पहुँचा व घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार गांव खंखराई में शराब पीने के बाद पांच की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें परिजन मंदसौर जिला अस्पताल ले गए। इसमें से मनोहरलाल (45) पिता लक्ष्मण बागरी को शनिवार को मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भतीजे दिलीप ने बताया काका मनोहर के पिता लक्ष्मण का वर्षों पूर्व निधन हो चुका है। पूरे परिवार की जवाबदारी उन पर थी। मनोहर के पांच लड़कियां है, जिनके पालन-पोषण को लेकर समस्या खड़ी हो जाएगी। पूरे मामले की जांच हो। इसी तरह रविवार को श्यामलाल (21) पिता मोड़ीराम मेघवाल की भी तबीयत बिगड़ी। परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन मौत हो गई। पिता मोड़ीराम ने बताया श्यामलाल इकलौता लड़का था। रात्रि में शराब पीकर आया, तबीयत बिगड़ी मंूह से झाग आए, अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। इसी तरह घनश्याम (40) पिता रायसिंह बावरी की भी रात्रि में शराब पीने के बाद रविवार को तबीयत बिगड़ी। जिसे मंदसौर जिला अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। घनश्याम के भाई मुरली ने पुलिस व आबकारी विभाग को दिए बयान में बताया कि शनिवार को दोनों भाईयों ने शराब पी थी। उसके बाद तबीयत बिगड़ी, जिससे घनश्याम की मृत्यु हो गई। मैंने भी अस्पताल इलाज कराया, अभी भी हालत ठीक नही है। इसी गांव में शराब पीने के बाद पर्वतसिंह पिता भंवरसिंह की हालत गंभीर है, जिन्हें मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया है। सूचना पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने गांव पहंुच मृतकों के परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इधर घटना की सूचना मिलने पर देर शाम जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चोधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, पिपलिया टीआई शिवकुमार यादव, चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय सहित पुलिस जाप्ता व आबकारी विभाग के अधिकारी गांव पहंुचे। पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों के बयान भी दर्ज किया।
अन्य क्षेत्र में भी शराब से हुई 4 की मौत:-
शराब पीने से अन्य गांव में भी मौत होना सामने आई है। पिपलिया में ही रविवार को खात्याखेड़ी मार्ग पर ईंट के भट्टे पर गोर्धनसिंह पिता उमरासिंह राजपूत की शराब पीने के बाद मौत हो गई। गोर्धनसिंह ने शनिवार रात्रि शराब पी थी, उसके बाद वहीं सो गया था। गांव गुड़भेली बड़ी में भी रामप्रसाद गायरी की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ी, परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन पहले की मृत्यु हो गई। पुलिस ने भी मौत अत्यधिक शराब पीने से ही होना बताया है। इसी तरह सिन्दपन स्टेशन गांव में कवंरलाल बागरी व उसके साडू महागढ़ निवासी भागीरथ की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी, बाद में दोनों की मौत हो गई।
बही के चोकीदार सहित दो भर्ती:-
गांव बही पाश्र्वनाथ निवासी चोकीदार भगतराम पिता मांगीलाल मेघवाल व पारस पिता रामनारायण पाटीदार को भी शनिवार रात्रि में शराब पीने के बाद रविवार को तबीयत बिगड़ने पर मंदसौर निजी अस्पताल सिद्धी विनायक में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जोकचंद्र ने लगाए गंभीर आरोप:-
ग्रामीणों की शराब पीने से मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र गांव खंखराई पहंुचे। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश के आबकारी मंत्री है, एसे में यहां जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया जनप्रतिनिधि, पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से जिले में जहरीली शराब बिक रही है। जिससे कई जानें जा चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के राज में जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा दी, इसकी आड़ में नकली शराब बिक रही है। जोकचन्द्र ने शराब पीने से मरे लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए आर्थिक सहायता की मांग की।
अवैध कलालियों की आड़ में बिकती है नकली शराब:-
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लायसेंस ठेकेदारों की अलग से जगह-जगह कलालियां लगी हुई है। जहां लायसेंस शराब बिकती है, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार कुछ स्थानों पर बाहर से लाई जाने वाली शराब के साथ नकली शराब भी बेची जाती है।
इसलिए पीते है जहरीली शराब:-
क्षेत्र में लायसेंस की शराब की दुकानों पर शराब की बोतल व क्वाटर पर निर्धारित मूल्य से कई गुना अधिक राशि ली जाती है, इस कारण लोग सस्सी शराब पीने के लिए क्षेत्र में बिक रही नकली व जहरीली शराब खरीदकर पीते है। पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।
जहरीली शराब से मौत कहना जल्दबाजी होगी:-
मल्हारगढ़ एसडीओपी टीसी पंवार का कहना है जहरीली शराब से मौत कहना जल्दबाजी होगी। शव के पीएम कराए है, जब तक विसरा रिपोर्ट नही आती तब तक मौत के कारण पता नही चल सकता। फिलहाल मर्ग कायम किया है। जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि होने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्पष्ट नही हो पाई स्थिति:-
मृतकों का पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर निशांत शर्मा का कहना है एल्कोहल का प्रभाव शरीर में 6 से 7 घंटे रहता है। प्रारंभित तौर पर अभी कुछ नही कहा जा सकता। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्वीट:-
खंखराई की घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अलग-अलग तीन ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन, मुरैना, भिंड, ग्वालियर के बाद प्रदेश के मंदसौर जिले के खंखराई गांव में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की खबर सामने आई। प्रदेश के आबाकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ? दूसरे ट्वीट में लिखा पता नही शिवराज सरकार में माफिया कब गढ़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे ? माफियाओं के हौंसले बुलन्द ? तीसरे ट्वीट में लिखा मैं सरकार से मांग करता हंू िकइस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद हो, शिवराजजी की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री देवड़ा ने किया ट्वीट:-
मल्हारगढ़ क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्त व आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी खंखराई की घटना पर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा खंखराई जिला मंदसौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने कलेक्टर, एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है और जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। कोई भी दोषी होगा, बख्शा नही जाएगा। मैं हताहतों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हंू। दूसरे ट्वीट में लिखा कि ग्राम खंखराई जिला मंदसौर की घटना में आबकारी उप निरीक्षक नरेन्द्र डामर को निलंबित किया है, आगे की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी है, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शराब पीने से हुई मौतों के बाद मंदसौर प्रशासन की कार्रवाई
अबैध शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने एवं उस स्थान को तोड़ने के दिए सख्त निर्देश:-
मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी ने गांव खखराई का भ्रमण किया तथा घटित घटना के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पिपलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खखराई में तीन लोगों की मौत की घटना के पश्चात संबंधित घटना को तुरंत संज्ञान में लिया है तथा जांच के सख्त निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आगामी कार्यवाही करते उस क्षेत्र में जो लोग अवैध शराब बेचते है, उनके विरुद्ध कार्यवाही शुरू हो गई है। जिस स्थान से गलत शराब बेची जाती है। उस स्थान को तोड़ने के निर्देश मल्हारगढ़ एसडीएम को प्रदान किए गए हैं। जो व्यक्ति अवैध शराब बेचते है। उसको पकड़ने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उसके लिए अलग-अलग दल भी बना दिए गए हैं। जिस भी क्षेत्र में अवैध शराब बिकती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं। इस कार्य के लिए दल बना दिया गया है तथा सर्चिंग अभियान शुरू हो चुका है। इस घटनाक्रम में जिन लोगों की मोत हुई हैं। उनका पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिससे यह पता चल सके कि वास्तविक में मृत्यु होने की घटना किस वजह से हुई है। दो व्यक्तियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसमें से एक व्यक्ति जिसका इलाज चल रहा है, उसकी वर्तमान स्थिति अच्छी हैं, तथा एक व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुका है।
अवैध शराब बिकने वाले स्थान को तोड़ने की कार्यवाही शुरू:-

कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश के पश्चात अवैध शराब बिकने वाले स्थान पर कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। उक्त स्थान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है। गांव खखराई की घटना के पश्चात आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित। कलेक्टर मनोज पुष्प् ने बताया गया कि गांव खखराई की घटना के पश्चात उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उप निरीक्षक डामर मल्हारगढ़ में तैनात थे। साथ ही उक्त घटना में आगे की कार्यवाही लगातार जारी हैं। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं। उनके उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। शराब बेचने वाले का मकान तोड़ने एवं नष्ट करने की कार्यवाही लगातार जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!