ग्राम पंचायत धूरवार में बृहत वृक्षारोपण करके लोगों ने सावन सोमवार पावन पर्व को मनाया।

एस एस चौहान की रिपोर्ट
शहडोल–
आज दिनांक 26/07/2021 को संस्था कल्याणी वेलफेयर सोसायटी व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला शहडोल के द्वारा सावन सोमवार के पावन पर्व पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत धूरवार सोहागपुर जिला शहडोल के प्राथमिक विद्यालय रउसा टोला में 127 पौधे रोपित किए गए । कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी बाजपेई, जी
राष्ट्रीय मानवाअधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष
सुशील सिल्लू रजक अरुण बाजपेई जी महेश सेनापति, अभिजीत पनिका, अनिकेत बाजपेई, अमित, जय सेन, संदीप परस्ते, हिरेंद्र रजक, शैलेन्द्र, रॉकी, मुकेश द्विवेदी, बॉबी, अज्जू यादव वालेंटियर शुभम जायसवाल, उत्कर्ष सिन्हा ग्राम से किशन पनिका एवम् अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे ।
