बालिका संप्रेक्षण गृह में बालिकाओं को राॅखी बनाने हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण

एस एस चौहान की रिपोर्ट
शहडोल 27 जुलाई 2021- अधीक्षक बालिका संप्रेक्षण गृह शहडोल श्रीमती संजीता भगत ने बताया है कि बालिका संप्रेक्षण गृह शहडोल में विधि-विवादित बालिकाओं को विभिन्न किशोर न्याय बोर्ड के आदेश से अभि रक्षा में रखा जाता है। उन्होंने बताया कि इन बालिकाओं को अपने परिवार की कमी महसूस न हो इसलिए इन्हें पारिवारिक वातावरण दिया जाता है तथा उनकी रूचि के अनुसार खेल व अन्य गतिविधियां कराई जाती हैं, बालिकाओं के साथ त्यौहार भी सामूहिक रूप से मनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा संस्था में बालिकाओं को राॅखी बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा बालिकाएं पूर्ण उत्साह से राखी बनाना सीख रही हैं।
शहडोल से सत्येन्द्र सिंह की रिपोर्ट
