MP : जाने कहां हुआ ऑल इंडिया ओपन ग्रामीण वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ?

WhatsApp-Image-2024-12-25-at-10.00.08-PM.jpeg

आकाश चक्रवर्ती मोहगांव

मंडला। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घुघरी में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति के तत्वाधान में विगत 2 वर्ष से आयोजित की जा रही ऑल इंडिया ओपन ग्रामीण वॉलीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार 25 दिसंबर को लगातार तीसरे वर्ष घुघरी मुख्यालय में भव्य शुभारम्भ किया गया। इस भव्य खेल प्रतियोगिता में देश भर से अनेक टीमें सम्मिलित होती हैं। इस वर्ष वॉलीबाल व कबड्डी हेतु फेडरेशन की टीमें भी शामिल हो रही हैं। ऑल इंडिया ओपन वॉलीबॉल के लिए उत्तरप्रदेश के गोरखपुर आजमगढ़ प्रयागराज की टीमों सहित दिल्ली पंजाब हरियाणा महाराष्ट्र व मप्र की विभिन्न टीमें पहुंच चुकी हैं। इसी तरह कबड्डी हेतु बालाघाट, सिवनी,जबलपुर, सतना, मैहर, कटनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा सहित मंडला जिले की टीमें पहुंच चुकी हैं। मंडला जिले के विभिन्न ग्रामों से भी स्थानीय टीमें प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रही है। इस वृहद आयोजन में फेडरेसन के कोच सहित स्थानीय कोच निर्णायक की भूमिका में रहेंगे। बुधवार को प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस दौरान बिछिया विधायक श्री पट्टा ने कहा कि खेल और खिलाड़ी देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। खेलो से अनुशासन और टीम भावना के गुण विकसित होते हैं। गाँव गाँव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगितायें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शुभारम्भ अवसर पर ओपन व ग्रामीण वॉलीबाल के शुरूआती मैच हुए साथ ही महिला व पुरुष कबड्डी के भी रोमांचक मैच खेले गए। 28 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में समिति संरक्षक बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व अध्यक्ष अशोक भलावी ने जिले के खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक  संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!