रतलाम : जाने कहाँ चेहरों पर छाई मुस्कान ?
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2024/12/1001267943.jpg)
जवारा पब्लिक स्कूल में अध्ययन कर चुके यश व प्रिशा बने सी.ए. , चेहरों पर मुस्कान
रतलाम। शिरीष सकलेचा
सीए फाइनल के परीक्षा परिणाम गुरुवार रात को घोषित किए गए। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों व उनके परिजनों में खुशियां छा गई। जिले के जावरा पब्लिक स्कूल में अध्ययन करने वाले 2 विद्यार्थी मा. यश विकास वागरेचा व कु. प्रीषा सुधीर कोच्चटा ने सफलता हासिल कर अपने परिवार का नगर का व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों में मा. यश वग्रेचा पहले भी कक्षा 12वी में जिले में टॉप स्थान प्राप्त कर चुके है। दोनो विद्यार्थियों को प्राचार्य पीयूष मूणत सहित ईस्ट मित्रो ने बधाई दी।