MadhyaPradesh : सागर जिले के बण्डा में ईमानदारी की अनूठी मिसाल, लाखो के सोने का आभूषण लौटाया।

बण्डा से आशीष जैन की रिपोर्ट – आज के दौर में जहां एक रुपये के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है वहीं बण्डा तहसील मलकपुर ग्राम के एक किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सड़क पर मिले लाखों के सोने का आभूषण वापस कर दिया। पीड़ित ने ग्यारह सो रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।बरा चौराहा निवासी नीलू खोजमपुर का बुधवार को मंडी गेट के पास गल्ला मंडी जाते समय सोने का आभूषण गिर गया। आसपास के दुकानदारों को घटना के बारे में बताया। आसपास के दुकानदारों के सहयोग से खोजबीन के बाद शुक्रवार को ग्राम मलकपुर के किसान हरलाल साहू के पास आभूषण होने की जानकारी लगी। किसान हरलाल साहू ने बताया कि वह बुधवार को बाजार करने बण्डा गया था जहां उसे मंडी गेट के पास आभूषण मिल गया था। जिसे सकुशल नीलू खोजमपुर को लौटा दिया है। नीलू खोजमपुर ने धन्यवाद देते हुए किसान हरलाल साहू को ग्यारह सो रुपये के नकद इनाम से सम्मानित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!