कु.सामिया सिद्दगी ने विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डिंडोरी 29 अप्रैल 2022,
मध्यप्रदेश हायर सेकेंडरी परीक्षा में 12 वी कक्षा के घोषित हुए परीक्षा परिणामों में सरस्वती शिशु मंदिर, डिंडोरी की छात्रा कु.सामिया सिद्दगी, मां साना परवीन, पिता असगर सिद्दगी (पत्रकार) ने बायलॉजी संकाय में 475/500 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सामिया को हिंदी में 94 , अंग्रेजी 98, भौतिक शास्त्र में 98 रसायन शास्त्र में 91 विज्ञान में 94 अंक प्राप्त हुए है सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ परीक्षा पास कर सामिया ने अपने विद्यालय और अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है।
सामिया की इस उपलब्धि पर जनपथ परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाए।