क्रेडिट मनी फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अमरोली में ऑनलाइन जॉब फेयर आयोजित।
भूमिका भास्कर बिजनेस न्यूज़ : क्रेडिट मनी फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली एवं जीवन ज्योति संस्थान अमरोली और नेशनल करियर सर्विस के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया जॉब फेयर में विभिन्न लोगों ने सहभागिता की। गौरतलब है कि क्रेडिट मनी फाइनेंसियल सर्विस एक वित्तीय सेवा प्रदाता निजी कंपनी है जिसके द्वारा बैंकिंग, इंश्योरेंस, लोन सहित विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाएं ग्राहकों को सहायता प्रदान की जाती है। शनिवार को गुजरात के सूरत जिले के अमरोली में आयोजित ऑनलाइन जॉब फेयर में समन्वयक शिवांगी और मयंक का सहयोग रहा। ऑनलाइन जॉब फ़ेयर में क्रेडिट मनी फाइनेंशियल सर्विस के द्वारा 50 कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया गया जिसमें से 30 कैंडिडेट को मानव संसाधन विभाग के सोमी और शिल्पा के द्वारा चयन किया गया।क्रेडिट मनी फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमुख आकाश सिन्हा के द्वारा बताया गया कि हमारी कंपनी के द्वारा बैंकिंग ,इंश्योरेंस, लोन सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जाती है।