अनिल अवस्थी को क्या मिली जिम्मेदारी जाने ?
*सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया
अनिल अवस्थी अध्यक्ष बने
बड़ावदा- शिरीष सकलेचा
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज बड़ावदा द्वारा नागदा अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज मंदिर पर मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे समाज उत्थान को लेकर काफी मंथन हुआ। इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज का गठन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के अभिषेक पूजा से किया गया । वक्ताओं ने समाज के हित में अपने अपने विचार रखें, मातृशक्ति ने भी आयोजन में अपने विचार रखें । सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान हेतु क्या प्रयास किया जाए इस पर विचार मंथन हुआ ।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज की समिति का गठन किया गया जिसके अंदर सर्व अनुमति से अध्यक्ष अनिल अवस्थी उपाध्यक्ष प्रशांत दवे एवं पवन पौराणिक सचिव राहुल पौराणिक सचिव मनोज जोशी कोषाध्यक्ष प्रवीण व्यास सर कोषाध्यक्ष संजय रावल को नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज जनों का स्वागत सम्मान किया गया साथ ही महिला मंडल का गठन भी किया गया जिसमें सर्व अनुमति से अध्यक्ष ममता विजय भट्ट उपाध्यक्ष सीमा भट्ट एवं दीप्ति शर्मा सचिव श्रीमती सोनू शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमलता व्यास को पदभार दिया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद पौराणिक ने किया आभार व्यक्त नागदा अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आशीष पुराणिक ने माना ।
![]()

