सैदपुर में विद्यालय के बगल में संचालित की जा रही मांसाहार की दुकान।
पत्रकार वाहिद खांन फैज़ल
भूमिका भास्कर तहसील मड़ावरा
सैदपुर में विद्यालय के बगल में संचालित की जा रही मांसाहार की दुकान
ललितपुर – भले ही किताबों में लिखा हो और कहा जाता रहा हो कि जो शिक्षा के केंद्र होते हैं, जहां बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं वहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना अनिवार्य होता है। साफ सफाई के अलावा वातावरण भी अनुकूल रखा जाता है। लेकिन एक नया मामला देखने को मिला है जहां लापरवाही सर चढ़कर बोल रही है। मामला जनपद ललितपुर की तहसील मड़ावरा अंतर्गत आने वाले सैदपुर ग्राम का है। जहां पर सरकारी विद्यालय के बगल में मांसाहारी दुकाने संचालित की जा रही हैं। जो जिम्मेदारों पर प्रश्न खड़ा करती हुईं नजर आ रहीं हैं। क्या किसी शिक्षा के संस्थानों के आसपास मांसाहार की दुकानें संचालित की जा सकती हैं मानो यह प्रश्न उस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जिम्मेदारों से पूछ रहे हों। मांसाहार की दुकान विद्यालय के बिल्कुल बगल में संचालित होने से संक्रमण फैलने का खतरा सर पर मंडरा रहा है। इस प्रकार के मामले पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए और विद्यालय से करीब 100 या 200 मीटर दूर उचित स्थान पर मांसाहार की दुकानें संचालित करवाई जानी चाहिए ऐसा ग्राम वासियों का कहना है।
