सड़क निर्माण के बाद सड़क के ऊपरी हिस्से को छुपाने ठेकेदार ने सड़क पर चढ़ा दिया रातो रात सीमेंट का घोरा।

0
IMG-20220331-WA0237.jpg

IMG-20220331-WA0237.jpg

घटिया सड़क निर्माण कराकर ठेकेदार रख रहा है विकास की नीव

14 लाख की लागत से बनी हुई सड़क चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट सड़क बनते ही कुछ दिनों बाद सड़क के ऊपर निकल आई गिट्टी

सड़क निर्माण के बाद सड़क के ऊपरी हिस्से को छुपाने ठेकेदार ने सड़क पर चढ़ा दिया रातो रात सीमेंट का घोरा

देवरी कलां/देवरी नगर पालिका परिषद द्वारा कुछ दिन पहले देवरी नगर के दीर्घा मेडिकल से डॉक्टर अंसारी के यहां तक सड़क निर्माण का टेंडर निकाला था टेंडर निकलने के बाद नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क का निर्माण का टेंडर ठेकेदार को सौंप दिया गया था और ठेकेदार द्वारा नगर पालिका परिषद की टेंडर के अनुसार करीब 14 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कर दिया गया था मगर सड़क का निर्माण तो पूर्ण हुआ सड़क चालू नहीं हो पाई और नव निर्माण सड़क पर गुणवत्ता हीन सड़क बनने के कारण गिट्टी निकल आई यह देख कर ठेकेदार ने कल शाम को नगर पालिका परिषद के द्वारा फायर विर्गेड बुलाकर सड़क को धुलवा दिया और सड़क पर सीमेंट के घोरे चढ़ाने की तैयारी कर ली जैसे जैसे शाम होती जा रही थी ठेकेदार द्वारा सड़क पर सीमेंट घोर कर घोड़े चढ़ाने की तैयारी कर ली गई थी क्योंकि 14 लाख की लागत से बनने वाली सड़क जोकि कुछ ही दिन पहले बनकर तैयार हुई थी और उस सड़क पर वाहनों एवं पैदल चलने वाले लोगों का आवाहन तक नहीं हुआ था मगर ठेकेदार द्वारा बनाई गई 14 लाख की लागत से सड़क ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और सड़क के ऊपरी हिस्से पर गिट्टी निकल आई ठेकेदार द्वारा सड़क पर निकली गिट्टी को छुपाने के लिए रात्रि करीब 9:30 से सड़क पर सीमेंट का घोरा लगाना शुरु कर दिया और इसकी जानकारी जब मीडिया को लगी तो मीडिया द्वारा नगर पालिका परिषद में पदस्थ इंजीनियर बब्लेश साहू को दी तो उनके द्वारा कहां गया कि सड़क का तो निर्माण हो गया है सड़क में यदि कोई कमी पाई जाती है तो ठेकेदार द्वारा फिर से सड़क की रिपेयरिंग की जाएगी यानी इंजीनियर महोदय की बातों से यह साबित होता है कि जब ठेकेदार द्वारा 14 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा था तो सड़क गुणवत्ता हीन एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी ना ही सड़क निर्माण में सही तरीके से मटेरियल का उपयोग किया गया। यदि सही तरीके से सड़क निर्माण में मटेरियल लगाया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती। सोचने वाली बात है कि क्या इस तरह नगर पालिका परिषद द्वारा टेंडन निकालकर ऐसे ठेकेदारों को सड़क जैसे कई कामों का टेंडर नगर पालिका परिषद देती रही तो देवरी नगर के विकास में कोई कमी नहीं नजर आएगी नगर में विकास ही विकास दिखेगा।

इनका कहना है
सड़क कैसी बनती है कैसे बनाई जाती है मुझे नहीं पता आपकी ठेकेदार से बात नहीं हुई क्या ठेकेदार से बात कर लो।

सीएल वर्मा एसडीएम देवरी

संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है गुणवत्ता ही सड़क पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
रामगोपाल बड़ेरिया
प्रभारी सीएमओ देवरी नगर पालिका परिषद

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!