नगर परिषद बनखेड़ी की लापरवाही, अनावश्यक झाड़ियां हटाने की मांग।
रिपोर्टर राजपाल यादव बनखेडी जिला होशंगाबाद
बनखेड़ी : लम्बे समय से नगर परिषद बनखेडी मे लापरवाही बरतने का शिलशिला जारी है ऐसा ही एक मामला बार्ड नम्वर नौ में देखने को मिला है यह पर समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा एक शिकायती आवेदन मे निजी प्लांट खाली पड़े हैं नागरिक को उन प्लाटो में रूझट और अन्नावस्यक झाड़ियों से परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक यह की झाड़ियों को दूर नहीं किया गया । मीना पटेल के मकान के सामने वाले प्लाट में झाड़ियों से घिरा हुआ है आस पास रूझट में कीट पतंगों से बचना मुश्किल लग रहा है क्योंकि यह पर वारिस में पानी का भराव रहाता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है । निजी प्लांट मकान मालिक की भी लापरवाही है यह के नागरिकों ने नगर परिषद सीएमओ संतोष कुमार रघुवंशी से मांग की है समय रहते इन प्लाटो में से रूझट और अन्नावस्यक झाड़ियों को दूर करने की मांग की है।