उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित।

राजपाल यादव की रिपोर्ट
होशंगाबाद में रेल विभाग में कार्यरत गोविंद प्रसाद यादव को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल द्वारा 2020,2021का कार्मिक विभाग रेल सप्ताह 2021मण्डल रेल प्रबंधक उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार मिला बरखेड़ा निवासी जिला रायसेन को अपने इमानदारी का तोहफा दिया है निष्ठावान होने के कारण रेल विभाग के द्वारा गोविन्द प्रसाद यादव ट्टेकमेन 111कार्यस्थल होशंगाबाद को व्यक्तिगत उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए यह प्रशस्त पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया यादव जी के मित्रों ने परिवार के सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है
