भोपाल में हरिबल्लभ मालपानी को किया गया सम्मानित।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी : कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी एवं कार्यक्रम के आयोजक सागर जैन के द्वारा किया गया बनखेड़ी नगर के समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मालपानी जी को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में कोविड- पेशेंट हेल्थ डेस्क भोपाल द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मालपानी जी द्वारा कोरोनावायरस काल में पीड़ित मरीज एवं परिजनों की उत्तम स्वास्थ्य हेतु दवाओं की दुर्लभ इंजेक्शन की रक्त एवं प्लाज्मा डॉक्टर्स के बारे में संपूर्ण जानकारियां हॉस्पिटल में पलंग की गरीबों के लिए भोजन व्यवस्था जन सहयोग से आर्थिक सहयोग दबाएवं इंजेक्शन के रूप में किया गया साथ ही शासन से मिलने वाली प्राप्त सुविधाओं की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति तक दी गई सभी आवश्यक संसाधन कम से कम समय में पीड़ित परिवार तक पहुंचाने में कल रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में एक शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर मालपानी जी को सम्मानित किया यह हमारे क्षेत्र की गौरव की बात है इसके पूर्व में भी पश्चिम क्षेत्र इंदौर माहेश्वरी समाज द्वारा भी कोविड-19 पेशेंट सहायता हेतु सम्मानित किया गया था उनके सराहनीय कार्य की चर्चा वैसे भी पूरे क्षेत्र में रही है हरिबल्लभ मालपानी जी ने बताया हम सभी ने मिलकर सागर जैन के द्वारा’ बनाया गया कोविड पेशेंट हेल्थ डेस्क भोपाल के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा के रूप में मील का पत्थर साबित हुई है इस टीम को चार भागों में बांटा गया था एक रिसर्च टीम थी जो सभी पहलुओं का रिसर्च करती थी दूसरी टीम रक्त एवं प्लाज्मा का इंतजाम कर दी थी तृतीय टीम दवाओं एवं इंजेक्शन के उपलब्धता कम से कम मूल्य में कहां पर मिलेगा इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचा दी थी चौथी टीम ऑक्सीजन बेड डॉक्टर आदि की व्यवस्थाओं के लिए कार्य करती थी साथ में सैकड़ों लोगों का सहयोग हमें बाहर से मिलता रहा कई एनजीओ ने भी हमें सहयोग दिया बिना सहयोग के कोई कार्य संभव नहीं है शासन प्रशासन आम जनता उपचार करा रहे मरीजों के सहायक सभी ने हमें सहयोग प्रदान किया इस तरह एक टीम बन गई उन लोगों की मानव सेवा होती चली गईकार्यक्रम के सूत्रधार सागर जैन ने बताया कि मेरे पिताजी को कोरोनावायरस हो गया था वह हमीदिया हॉस्पिटल में उपचार करा रहे थे वहीं से मुझे प्रेरणा मिली और मैंने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से अपील की लोग जुड़ते चले गए आज उसका नाम कोविड पेशेंट हेल्थ डेस्क बन गया है इसके लिए हमारी टीम को बड़ा संघर्ष भी करना पड़ा परंतु हमने कभी हार नहीं मानी विश्वास सारंग जी का प्यार एवं गुस्सा दोनों मिला विश्वास सारंग जी द्वारा बहुत सहयोग किया गया समय-समय पर इंजेक्शन उपलब्ध कराएं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर भी स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी जी के माध्यम से भी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्स हॉस्पिटल में निशुल्क उपलब्ध कराए गए कार्यक्रम 3 घंटे की जगह 5 घंटे तक चला आप सभी ने सहयोग प्रदान किया इसके लिए सभी अतिथि बंधुओं का आभार व्यक्त किया भविष्य में इसी तरह स्नेह आशीर्वाद मिलता रहे इसी आशा के साथ पुणे आप सभी का वंदन अभिनंदन करता है