किस पूर्व विधायक के एक्सीडेंट की खबर से मचा हड़कंप ? जाने
पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के एक्सीडेंट की खबर से चिंतित हुए समर्थक।
बड़ावदा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट
शनिवार सुबह नगर व खाचरोद क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि खाचरोद के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर का एक्सीडेंट हो गया। लोगो को जानकारी मिलते ही एक दूसरे से फोन लगाकर कन्फर्म करते रहे है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि दुर्घटना बड़ी नहीं थी , और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार गुर्जर मंदसौर में समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बाबा फरीद की दरगाह के सामने उनकी कार के आगे कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के लिए गुर्जर के ड्राइवर ने एकदम ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही गाड़ी ने गुर्जर की गाड़ी को टक्कर मार दी। गुर्जर को मामूली चोट आई। गुर्जर ने पीछे आ रहे गाड़ी वालो के हाल जाने और उन्हें भी अस्पताल भेजा व खुद जावरा राठौड़ नर्सिंग होम पहुंचे व अपना चेकअप कराकर प्राथमिक उपचार लिया। डॉ.हमीरसिंह राठौड़ ने गुर्जर को देखा। नपा पूर्व अध्यक्ष यूसुफ कडपा आदि कांग्रेस नेता भी नर्सिंग होम पहुंचे। गुर्जर मंदसौर रवावा हुए।
ऑफिस पर लगी भीड़….
गुर्जर जैसे ही नागदा पहुचें उनके ऑफिस पर उनके शुभ चिंतकों की भीड़ लग गई।सभी ने उनके हाल जाने। गुर्जर ने बताया बड़ा हादसा टल गया। ऊपर वाले का शुक्रिया।