आज के जीवन मे समाज सेवा की महती आवश्यकता : डॉ अमरजीत सिंह।
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि से सीएमसीएलडीपी के निदेशक ने दिया छात्रों को मार्गदर्शन।
आशीष जैन सागर मो 7354469594 – आज के जीवन में समाज सेवा की महती आवश्यकता है। समाज सेवा के द्वारा ही समाज के निचले तबके के लोगो का उत्थान किया जा सकता है। यह बात महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के निदेशक डॉ अमरजीत सिह ने की बेचलर आफ सोशल वर्क व मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओ के छात्र-छात्राओं को शासकीय कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ भारतीय संस्कारों को आत्मसात करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्धारित सतत विकास के 17 लक्ष्यों में से अधिकांश को समाहित किया गया है। मूल रूप से स्वास्थ्य और आरोग्यता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, जल एवं स्वच्छता, गरीबी की समाप्ति, अच्छा काम और आर्थिक विकास, असमानता में कमी, टिकाऊ और सामुदायिक विकास, पानी में जीवन, भूमि पर जीवन, शांति और न्याय के लिए संस्था, सामूहिक साझेदारी आदि को प्राप्त करने में उपयोगी सामग्री को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने छात्रों को सीएमसीएलडीपी कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि इस कोर्स के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करके समाज के साथ साथ हम अपने परिवार ओर देश का कल्याण कर सकते है। उन्होंने छात्रों से संवाद भी किया। लेखापाल मुन्नीलाल का भी छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l कार्यक्रम में जिला समन्वयक केके मिश्रा एवं विकासखंड समन्वयक अंजली पाठक ने भी मार्गदर्शन दिया l इस अवसर सागर विकासखंड के सभी परामर्शदाता एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।