मप्र का कौन पुलिस कप्तान अपने महकमे को चुस्त करने में जुटा ? जाने

1001308953.jpg

जब पुलिस कप्तान रात 11 बजे पहुंचे जा पहुंचे थाना स्टेशन रोड

रोल कॉल के माध्यम से की गई पुलिस की मुस्तैदी की परीक्षा

रतलाम से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पुलिस कप्तान अमित कुमार नए-नए प्रयोग एवं कार्य योजना बनाकर अपने महकमे को चुस्त बनाकर कानूनी व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं।
अब किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रतलाम पुलिस की सक्रियता एवं रिस्पॉन्ड टाइम जांचने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार गत रात अचानक थाना स्टेशन रोड पहुंचे। थाने पर थाना प्रभारी से चेक रोल कॉल बजवाया। चेक रोल कॉल पर थाना स्टाफ तुरंत 5 मिनिट में उपस्थित हुए तथा किसी भी आपात स्थिति पर तत्काल रिस्पॉन्ड करने की स्थिति में मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि रॉल कॉल का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि सभी पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति थानों में है अथवा नहीं? अनुपस्थित रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों की पहचान होगी । इसके साथ ही यह पता चलेगा कि किसी भी आपात स्थिति पर त्वरित रिस्पॉन्ड करने के लिए पुलिस तैयार है या नहीं ?

विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश….
पुलिस अधीक्ष द्वारा थाना प्रभारी स्वराज डाबी को शहर का सबसे मुख्य एवं संवेदनशील थाना होने से विशेष सतर्कता बरतने एवं सक्रियता बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को रात्रि गश्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर गश्त हेतु रवाना किया।

थाना एवं हवालात का निरीक्षण किया….
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना हवालात चेक किया। हवालात में साफ सफाई रखने, बंदी की खाने पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। हवालात में सुरक्षा के मापदंड देखे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

गश्त चेकिंग की गई…
पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि के दौरान शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया गया। पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, चेक करने, रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!