पिकअप वाहन पलटी खाने से कहा हुए मजदूर घायल ?जाने

1001316657.jpg

खाचरोद के फर्नाखेड़ी में मजदूरों से भरी पिकप पलटी, 7 की हालत गंभीर
मजदूरी कर घर लौट रहे थे, हो गया हादसा

शिरीष सकलेचा/नानालाल बंबोरिया की रिपोर्ट

खाचरोद /बड़ावदा।
खाचरोद बड़ावदा के समीप मंगलवार शाम को फि एक सड़क हादसा हो गया। गांव फर्णाखेडी में मजदूरों से भरी एक पिकप पलटी खा गई। जिसमे पिकप में सवार मजदूर घायल हो गए। खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया के अनुसार बड़ावदा थाना के लसूडिया, करणखेड़ी और जोगी गांव के करीब 40 मजदूर खाचरोद के ग्राम कुतलाना में खेती बाड़ी में मजदूरी के काम के लिए गए थे ।शाम को छुट्टी होने के पश्चात सभी मजदूर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम फर्नाखेड़ी के पास में एक अन्य वाहन के ओवरटेक करने के दौरान पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह इस कदर पलटी खाई की लगभग 50 फीट तक घसीटते हुए चली गई और उसमें सवार सभी मजदूर पत्तों की तरह सड़क पर बिखर गए ।इस हादसे में सात लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है ।वही करीब 30 अन्य लोगों का खाचरोद के शासकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर खाचरोद एसडीओपी पुष्पा प्रजापति एसडीएम नेहा साहू और थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया घटनास्थल पर पहुंच गए सभी घायलों को अस्पताल रेफर करवाया। चिकित्सक राजकुमार कोठारी के अनुसार कुछ मजदूर के सिर में गंभीर चोटे आई है वहीं कुछ के पैर काटने पड़ सकते हैं बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

*वाहन चालक करते हैं लापरवाही*

खाचरोद क्षेत्र में इन दिनों मटर तोड़ने और प्याज की चौपाई का काम चल रहा है ऐसे में बाहर से कई मजदूर काम करने के लिए लोडिंग वाहन से यहां आते हैं वाहन चालक मजदूरों को जल्दी पहुंचाने के चक्कर में तीव्र गति से वाहन चलाते हैं जिससे इस प्रकार के हादसे आए दिन होते रहते हैं। यहां तक की लालच के चक्कर में कई वाहन चालक अत्यधिक मजदूर बिठाकर लाते हैं। फर्नाखेड़ी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है की वाहन तेज गति से चल रहा था और एक दूसरे से ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी खाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!