गुरु की भक्ति में झूम उठा हर कोई..

0
1001311262.jpg

1001311262.jpg

बड़ावदा में जैन समाज ने श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गुरु सप्तमी, निकलीं शोभा यात्रा।

बड़ावदा से शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट

सोमवार को विश्व पूज्य श्रीमद विजय राजेंद्र सुरी जी मसा की जन्म जयंती एवं स्वर्गारोहण दिवस यहां जैन समाज द्वारा गुरु सप्तमी के रूप में मनाया गया। प्रातः 10 बजे जिन मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। जिसमें रथ में राजेंद्र सुरी जी के चित्र को विराजित किया गया। समाजजनों ने घर घर गहुली की। गुरुदेव की जयकारों के साथ समाजजन नृत्य कर रहे थे। दादावाड़ी पर गुरु वंदन के बाद गुरु गुणानुवाद सभा हुई। समाज के वरिष्ठ सुभाष सकलेचा, सातम परिवार के सुशील सकलेचा आदि ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु देव के प्रति हमें सच्ची श्रद्धा रखना होगी। गुरुदेव तंत्र , चमत्कार के विरोधी थे। संचालन विपुल सकलेचा ने किया। प्रभावना ने मानमल सकलेचा ने वितरित की। जिन मंदिर में सुशील मोहनलाल सकलेचा परिवार की और से पूजन पढ़ाई गई। महाआरती हुई। सातम परिवार ने गोशाला में जीवदया के कार्य किए।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!