जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में सरपंच संघ का चुनाव हुआ संपन्न।
अंकुर राय सिलौड़ी – कटनी जिले के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में सरपंच संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद यादव जिर्री एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पंचो संतोष कुमार सिलौंडी सचिव श्री दीनूसिंह पाली सह सचिव श्री संकेत लोनी बिछिया कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कोरी खमतरा को घोषित किया गया,यह सिलौड़ी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है की सिलौड़ी क्षेत्र से श्रीमती पंचों मांझी को जनपद पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया,क्षेत्र में यह खबर मिलते ही लोगो में खुशी की लहर देखने को मिल रही है एवम जनता जनार्धन द्वारा लगातार बधाईयो के संदेश और फोन के माध्यम से भेजे रहे है।भूमिका भास्कर की ओर से भी जनपद पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष को हार्दिक बधाई