नहीं मिल रहा है योजना का लाभ, ग्रामीण विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन से वंचित।

जितेंद्र वर्मा अलीराजपुर / 989361830 उदयगढ़ से जहां पर ग्राम पंचायत टेरका स्कूल फलिया में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। विकलांग पेंसन, भलसिंह पिता वेस्ता, भुरी पिता वेस्ता, कर्मी पिता नाहरसिंह, छगन पिता गलिया, वेलसिंह पिता हेमतिया, रमेश पिता मनिया , विधवा पेंशन , रमतु पति स्व. मगन, झमकु पति स्व. भगडिया, जानकी पति स्व भांगडिया, रतनसिंह पिता स्व कल्मसिंह, मगती पति स्व पेमसिंह, गुलबई पति स्व पेमसिंह , वृद्ध पैंसन नाहरसिंह पिता नानसिंह, शहजा पति नहार्सिंह
पीएम आवास वेस्ता पिता अभयसिंह, राजु वेलसिंह, शंकर केरमसिंह ओर भी जिनके लिस्ट में नाम है लेकिन आज तक कोई काम चालु नहीं किया गया है।
मनरेगा में रोजगार नहीं मिल रहा है।
जिसमे लोगो को बहुत दिक्कत हो रही है। सरपंच, मंत्री ओर जनपत पंचायत उदयगढ़ के कई चक्कर लगाने के बाद भी कोई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!