6 साल से साधु के भेष में घूम रहा था फरार आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भूमिका भास्कर सिंगरौली
ब्यूरो चीफ दीपचंद्र साकेत
?9755330297

देवसर सिंगरौली पुलिस अधीक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन मे, SDOP देवसर प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन, मे थाना प्रभारी नेहफरू सिंह खंडाते द्वारा गठित टीम ने 6 साल से फ़रार 2 मामलो का स्थाई वारन्टी को ग्राम गन्नई थाना सरई से कडी मसक्कत करने के बाद बिगत दिनाक 06/06/21 को गिरफ़्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए स्थाई वारंटी पर माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 1-1 हजार रुपये का इनाम घोषित है जिस पर 2 मामले क्रमशः 1. अपराध क्र -333/14 धारा 461,379 IPC प्रकरण क्र 1621/14, 2. अपराध क्र – 1046/15 धारा 324 प्रकरण क्र 131/15 पजीबध्द है जिसको माननीय न्यायालय JMFC देवसर मे पेश किया गया । जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारन्ट बनाने से जिला जेल पचौर दाखिल कराया गया ।

इनकी रही भूमिका – उक्त कार्यवाही मे जियावन थाना प्रभारी नेहरु सिंह खंडाते, स.उ. नि बाबूलाल सेन, प्र.आर. 74 रामजी पांडे, प्र आर 347 अनिल वर्मा, आर 729 प्रभात कुमार दुबे, आर. 497 गौतम कुमार .म.आर. 117 किरण सिंह की अहम भुमिका रही

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!