जनहित मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा 100 वां दिन भी लगातार गरीबों की सेवा जारी।
● ग़रीब परिवारो को राशन पहुचना
● प्रतिदिन गरीबो के लिए निःशुल्क भोजन तैयार कर वितरण किया
● मास्क व सेनिटाइजर वितरण
● मृतक परिवार व होम क्वांरटाइन
● कोरोना ख़त्म करने के लिए हवन कर की प्रार्थना
● पुलिसकर्मियों, नगरपालिका कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों को चाय, काढ़ा, नाश्ता वितरण
● 2500 लोगो को प्रेरित कर वैक्सीन लगवाई गई
प्रकाश राजपूत (भूमिका भास्कर न्यूज उमरिया)
उमरिया। जनहित संस्था द्वारा लगातार आज 100 वां दिन भी मानव रूपी ईश्वर को भोजन दिया गया साथ तैनात ड्यूटी में पुलिसकर्मियों को पोहा एवं चाय नाश्ता दिया गया जिससे पुलिसकर्मियों के चेहरे खिले उठे दिन रात लगे ड्यूटी पुलिस कर्मियों की सेवा निरंतर करती आ रही है जनहित संस्था द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों या नगर पालिका के अधिकारी या मीडिया कर्मी या कोई भी उनको भी जनहित मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा चाय नाश्ता बिस्किट दिया जाता है उनकी इम्यूनिटी शक्ति बढ़ाने के लिए रोज काढ़ा वितरित किया जाता है,इस कार्यक्रम में सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, जय कुमार सोनी संरक्षक, प्रकाश राजपूत सचिव, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र साहू मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।