परिजनों का आरोप : कोरोना वैक्सीन का टीका लगने से हुई दो लोगों की मौत।
भूमिका भास्कर सिंगरौली
ब्यूरो रिपोर्ट दीपचंद्र साकेत
?9755330297
मध्य प्रदेश के जिला सिंगरौली का मामला ……….
सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरी टोला के ग्राम झुरहानार में रामप्यारे साकेत और बबऊ रावत को कोरोनावायरस का टीका लगा जिसकी कुछ ही दिनो मे उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मेरे पिता जी पहले स्वस्थ थे और अच्छे थे उनका तबीयत सही था लेकिन जब गन्नई पंचायत में टीका लगवाएं टीका लगवाने के कुछ ही दिनों में उनका स्वास्थ्य धीरे धीरे खराब होने लगा और उनको चैन नहीं पड़ता था बार बार बेड पर उठ बैठ रहे थे खाना पीना छोड़ दिये और देखते ही देखते अचानक हम लोगों को छोड़कर इस दुनिया से चले गये।
अगर वैक्सीन से इसी तरह मौत होगी तो लोगो का भरोसा उठ जाएगा वैक्सीन का टीका लगवाने से
जी हां हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले की जहां एक तरफ कोरोना का टीका जोर तोर से लगाया जा रहा लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लेकिन एक तरफ कोरोना वैक्सीन लगने से लोगों की हो रही मौत और अभी भी कुछ लोगों कि हालत गम्भीर बनी हुई है जिससे कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगो में भय का माहौल बना हुआ है