प्रवीण पाठक देवरीकलॉ – अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद गांधी चौक देवरी पार्शनाथ शाखा दवारा 10,000 रूपये की नगद राशि तहसीलदार महोदय को दी गई |सुबह 9:30 बजे अखिल भारतीय दिगंबर जैन मंडल की महिलाओं द्वारा देवरी एसडीएम निवास पर पहुंचकर तहसीलदार कुलदीप पाराशर को कोरोना के चलते लाक डाउन की स्थिति में स्थानीय गरीब परिवारों की मदद हेतु 10000 की नगद राशि दी । महावीर जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद पार्श्वनाथ शाखा ग़ांधी चौक देवरी अध्यक्ष रीता जैन सिनेमा,ममता बड़कुल ,सुषमा ,रेखा चौधरी ,ज्योति, निधि,नीलू, मनो,मुन्नी,संतो दीदी ममता सेठ ,साधना ,चक्रेश्वरी, संगीता, शोभना,आदि रही।