नौगाव में भोजन और राशन सामग्री वितरण को लेकर स्थानीय प्रशासन की पहल पर सहमत व एक राय नहीं हुए समाज सेवी

संतोष गंगेले कर्मयोगी

Loading

संतोष गंगेले कर्मयोगी

संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगाव (छतरपुर) – स्थानीय प्रशासन ने नगर पालिका कार्यालय में नगर नौगाव के सभी समाजसेवी जो बर्तमान में 25 मार्च 2020 से नगर के उन परिवारों को मदद करते आ रहे है जिनको भोजन सामग्री की आवश्यकता पूरी करते आ रहे है। अनुविभागीय अधिकारी बी बी गंगेले तहसीलदार बी पी सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश केशरवानी नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी ने यह प्रयास किया की नगर के उन परिवारों को भी ध्यान दिया जाना चाहिए जो सामान्य परिवारों के लोग है जो न तो किसी से कह सकते है और न सह सकते है हम सभी मिलकर एक साथ एक स्थान से यदि सामग्री वितरण करेंगे तो सभी को मिल सकेगी। नगर पालिका प्रशासन सारी जिम्मेदारी उठाने को तैयार ए लेकिन सहमति नहीं बन सकी नगर में कुछ ऐसे भी परिवार है जिनको एक समय का भोजन नहीं मिल प्ा रहा है और कुछ परिवारों में तीन तीन स्थान से भोजन पहुँच जाता है। इस पर काफी चिंतन हुआ लेकिन समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने बालों का अपना एक अनुभव है इसलिए सहमति नहीं बनी। गरीब और मजदूरों को अब 3 मई तक अपने घरो में रहना है इसलिए इन 19 दिनों के लिए नगर और क्षेत्र के समाज सेविओ पर अधिक जुम्मेदारियाँ बढ़ गई है। भारत के प्रधान मंत्री प्रदेश के मुख्य मंत्री के आव्हान के बाद भी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओ को मैदान में आकर लॉक डाउन नियमो को ध्यान में रखकर अपने अपने पड़ोसिओं की मदद करना होगी जिससे कोई भूखा न सोने पाएं और किसी का बच्चा या बूढ़ा बीमार हो तो उसकी मदद की जाये। जन जागरूकता अभियान चलाकर सामाजिक क्षेत्र में स्थान बनाने बाले संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बताया की नगर में ऐसे बहुत से समाज सेवी है जो बर्षो से सेवा करते है और बर्तमान में ऐसे समाज सेवी है जो कभी पेपर और मिडिया में अपना नाम नहीं चाहते है। सभी को संयुक्त रूप से अपनों की मदद कर मानवता का परिचय देना होगा। स्थानीय प्रशासन सरकारी नियमो से हट कर भी गरीबो के मदद के लिए अपने स्तर से 3 मई तक गरीबी और परेशान लोगो की मदद करने पहल करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!