सेठ व भैया जी ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, तो रिश्तों में घुली मिठास
रतलाम(ब्यूरो)शिरीष सकलेचा
रतलाम शहर मैं आज राजनीतिक हलकों में एक तस्वीर को देखकर चर्चाओं का अजब सा दौर चल पड़ा। बात उस समय की है जब रतलाम महापौर के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी(सेठ) के निवास पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे. तब उनके साथ रतलाम शहर विधायक चेतन कश्यप (भैया जी )भी साथ में मौजूद थे ।इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई मिठाई खिलाना कोई नई बात नहीं है लेकिन यह सर्वविदित है कि पिछले कई सालों से सेठ और भैया जी की राजनीतिक पटरी बैठ नहीं रही। दोनों को एक दूसरे का विरोधी माना जा रहा है लेकिन आज इस मुंह मीठा करने की रस्मअदायगी ने राजनीतिक कड़वाहट में थोड़ी सी मिठास जरूर घोली है।